भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल जो घूमा करता था आवारा-सा / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:04, 23 अगस्त 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल जो घूमा करता था आवारा-सा
टूटा तो वापस लौटा बेचारा-सा।

जाने क्यों ली उसने आँखें फेर मगर
वेा तो था मेरी आँखों का तारा-सा।

नाम के मेरे बहुतेरे मिल जायेगे
रूप किसी का लेकिन नहीं हमारा-सा।

कब बेहया कहे, कब सदाबहार कहे
जग यह कब किस पर बरसे अंगारा-सा।

तिनका भले सहारा बनता औरों का
खुद फिरता बेचारा मारा-मारा सा।