भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल ने एक एक दुख सहा तनहा / मजीद 'अमज़द'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल ने एक एक दुख सहा तनहा
अंजुमन अंजुमन रहा तन्हा

ढलते सायों में तेरे कूचे से
कोई गुज़रा है बारहा तन्हा

तेरी आहट क़दम क़दम और मैं
इस मइयत में भी रहा तन्हा

कहना यादों के बर्फ़-ज़ारों से
एक आँसू बहा बहा तनहा

डूबते साहिलों के मोड़ पे दिल
इक खंडर सा रहा सहा तन्हा

गूँजता रह गया ख़लाओं में
वक़्त का एक क़हक़हा तन्हा