Last modified on 18 दिसम्बर 2020, at 05:14

दिल पर हमारे ज़ख़्म हैं ये सब नये नये / राज़िक़ अंसारी

द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:14, 18 दिसम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिल पर हमारे ज़ख़्म हैं ये सब नये नये
तरकश में रोज़ तीर हैं साहब नये नये

हमने तो सब के सामने रख दी है अपनी बात
दिन भर निकाले जायेंगे मतलब नये नये

हमने भी ख़ूब ज़ख़्म सहे दुख उठाये हैं
ज़ालिम की ज़द में आए थे हम जब नये नये

हमको भी कुछ सिखाईये आदाब इश्क़ के
हम भी हुए हैं दाख़िल ए मकतब नये नये

पहले तो होगा दोस्तों का इंतज़ाम
सपने दिखाए जायेंगे फिर सब नये नये