Last modified on 21 जनवरी 2019, at 22:16

दीवाली तेरी यादों की / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

दीवाली तेरी यादों की
फिर आई है
फिर आई है

विरह-व्यथा में भिगो-डुबो कर
रखी वर्ष भर मन की बाती
यादों की माचिस से जलकर
भभक उठी फिर मेरी छाती

पीड़ा का तूफ़ान समेटे
रात अँधेरी
घिर आई है

जलती फुलझड़ियों सा हँसना
चरखी सा घर भर में फिरना
रह-रह कर याद आता मुझको
तेरे गुस्से का बम फटना

अब तो घर के हर कोने में
मिलती केवल
तन्हाई है

फीकी-फीकी लगती गुझिया
रोते घर, आँगन, देहरी सब
दीपक चुभते हैं आँखों में
झालर साँपों सी डँसती अब

रॉकेट चीख रहा है मुझपर
छुरछुरिया तक
चिल्लाई है