दुःख झेलत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
दिल टूटत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
दफ्तर में बैठे अधिकारी,
जब लूटत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
नेता सब रैयत की माटी,
जब कूटत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
भले आदमी बीदत, गुण्डा,
जब छूटत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
गुस्सा में मारत काटत जब,
घर फ़ूँकत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।
जब कोउ मरे गिरन के लानें,
नईं पूछत तौ ग़ज़ल कैत हैं ।