Last modified on 3 अगस्त 2019, at 03:49

दुख के प्रति आभारी हूँ मैं / दिनकर कुमार

दुख ने स्नेह के साथ
मेरे माथे पर अँकित किया चुम्बन
मेरी आँखों में अमावस्या
समा गई
 
जन्म-जन्मान्तर से करता रहा हूँ
दुख के साथ सहवास
इसीलिए उससे कोई
शिकायत नहीं है

दुख ने मुझे धोया
आँसुओं की नदी में
मेरे हृदय में करुणा भरकर
दुख ने कहा —
मुस्कुराओ

दुख ने मुझे जगत को देखने की
नई दृष्टि दी
और मेरे वजूद में
भर दी चट्टानी शक्ति

दुख से अलग होकर
मैं किसी युग में जिया नहीं
इसीलिए दुख के प्रति
आभारी हूँ मैं