Last modified on 21 दिसम्बर 2014, at 13:15

दुनिया का ये एज़ाज़ ये इनआम बहुत है / मज़हर इमाम

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:15, 21 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मज़हर इमाम |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> दुन...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुनिया का ये एज़ाज़ ये इनआम बहुत है
मुझ पर तिरे इकराम का इल्ज़ाम बहुत है

इस उम्र में ये मोड़ अचानक ये मुलाक़ात
ख़ुश-गाम अभी गर्दिश-ए-अय्याम बहुत है

बुझती हुई सुब्ह हों कि जलती हुई रातें
तुझ से ये मुलाक़ात सर-ए-शाम बहुत है

मैं मर्हमत-ए-ख़ास का ख़्वाहाँ भी हूँ
मेरे लिए तेरी निगह-ए-आम बहुत है

कमयाब क्या है उसे बाज़ार-ए-तलब ने
हम थे तो वो अर्ज़ां था पर अब दाम बहुत है

उस घर की बदौलत मिरे शेरों को है शोहरत
वो घर कि जो इस शहर में बदनाम बहुत है