Last modified on 20 दिसम्बर 2014, at 13:36

दुनिया से परे जिस्म के इस बाब में आए / रियाज़ लतीफ़

दुनिया से परे जिस्म के इस बाब में आए
हम ख़ुद से जुदा हो के तिरे ख़्वाब में आए

कुछ ऐसे भी हमवार की हर सतह को अपनी
मौज़ों की तरह हम तिरे पायाब में आए

उन को भी अबद के किसी साहिल पे उतारो
वो लम्स जो इस रात के सैलाब में आए

इक नक़्श तो ठहरा था रवानी के बदन पर
जब बन के भँवर हम तिरे गिर्दाब में आए

बिखराओ के शहपर पे हम उतरे पे ज़मीं पर
कुछ फैल के इस नुक़्ता-ए-नायाब में आए

थे ग़ैब के तेशे से तराशे हुए हम तब
अंगड़ाई की सूरत तिरी मेहराब में आए