Changes

दुनिया / रघुवीर सहाय

128 bytes added, 15:17, 17 दिसम्बर 2011
{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार =रघुवीर सहाय|संग्रह=सीढ़ि‍यों पर धूप में / रघुवीर सहाय
}}
{{KKCatKavita‎}}
<poem>
हिलती हुई मुँडेरें हैं और चटखे हुए हैं पुल
औरतें बुना करती हैं - दुनिया की सब औरतें मिलकर
एक दूसरे के नमूनोंवाला एक अनंत स्वेटर
दुनिया एक चिपचिपायी हुई-सी चीज़ हो गई है।है ।
लोग या तो कृपा करते हैं या खुशामद करते हैं
न कोई प्यार करता है न कोई नफ़रत
लोग या तो दया करते हैं या घमंड
दुनिया एक फँफुदियायी हुई-चीज़ हो गई है।है ।
लोग कुछ नहीं करते जो करना चाहिए तो लोग करते क्या हैं
कुढ़ते हुए लोग और बिराते हुए लोग
खुजलाते हुए लोग और सहलाते हुए लोग
दुनिया एक बजबजायी हुई-सी चीज़ हो गई है।है ।
</poem>
Delete, Mover, Protect, Reupload, Uploader
53,225
edits