भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दूर रक्खे ख़ुदा ज़लालत से / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:51, 25 दिसम्बर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरि फ़ैज़ाबादी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर रक्खे ख़ुदा ज़लालत से
चाहे कम ही नवाजे़ दौलत से

छोड़िये वो भी कोई रौनक़ है
लोग देखें जिसे हिक़ारत से

और कुछ दीजिए भिखारी को
पेट भरता नहीं नसीहत से

ज़िंदगी लौटती नहीं जा के
इसको रक्खो बड़ी हिफ़ाज़त से

कुछ बड़े आदमी इसी से हैं
क्योंकि हैं दूर आदमीयत से

एक के बल पे सिर्फ़ चलता है
बढ़ता है घर सभी की मेहनत से

आदमी यूँ बड़ा नहीं होता
होता है ये बड़ों की सोहबत से