भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देखते ही देखते तमाम बोलने लगे / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 14 जनवरी 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कटारे सुगम |अनुवादक= |संग्रह= ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
देखते ही देखते तमाम बोलने लगे ।
वन्दे मातरम नमक हराम बोलने लगे ।
कल तलक रहीम को जो दे रहे थे गालियाँ,
आ गया चुनाव तो सलाम बोलने लगे ।
मज़हबों या नफ़रतों की हैं कहाँ ज़रूरतें,
प्यार के लिए किया जो काम बोलने लगे ।
लग रहा है आपके लिए ये नागवार क्यूँ,
अपने हक़ की बात लोग आम बोलने लगे ।
जो हमारी जंग है लड़ेंगे हम सभी इसे,
इत्मीनान जीत के तमाम बोलने लगे ।