भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देख कर उस हसीन पैकर को / फ़ारिग बुख़ारी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:44, 11 दिसम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ारिग बुख़ारी |संग्रह= }} <poem> देख क...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देख कर उस हसीन पैकर को
नश्शा सा आ गया समुंदर को

डोलती डगमगाती सी नाव
पी गई आ के सारे सागर को

ख़ुश्क पेड़ों में जान पड़ने लगी
देख कर रूप के समुंदर को

बहर प्यासे की जुस्तुजू में है
है सदफ़ की तलाश गौहर को

कोई तो नीम-वा दरीचों से
देखे इस रत-जगे के मंज़र को

एक देवी है मुन्तज़िर ‘फ़ारिग़’
वा किए पट सजाए मंदर को