Last modified on 15 अक्टूबर 2007, at 11:33

देख लूँ मैं यह दुनिया / ओसिप मंदेलश्ताम

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ओसिप मंदेलश्ताम  » संग्रह: तेरे क़दमों का संगीत
»  देख लूँ मैं यह दुनिया

देख लूँ

मैं यह दुनिया

कुछ और दिन


देख लूँ

बच्चों को

और यह हिम


मुस्कान

मेरी सच्ची है

जैसे यह राह


नौकर

नहीं है वह मेरी

कोई बच्ची है गुमराह


(रचनाकाल : दिसम्बर 1936-1938(?)