Last modified on 28 अक्टूबर 2009, at 02:48

दोहे-3 / राजा शिवप्रसाद सितारे-हिन्द

घर बसा दिन-रात उन का तब मदन वान उस घड़ी,
कह गई दुल्ह-दुल्हिन को ऐसी सौ बातें कड़ी।

बास पाकर केवड़े की केतकी का जी खुला।
सच है, इन दोनों जनों को अब किसकी क्या पड़ी?

क्या न आई लाज कुछ अपने पराए की? अजी!
थी अभी इस बात की ऐसी अभी क्या हड़बड़ी?