भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो चिड़ियों की बात / निरंकार देव सेवक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक बार दो चिड़ियाँ आकर
बैठ गईं छत की मुँडेर पर!
उनके पर थे नीले-पीले
हरे बैंजनी रंग-रँगीले!
कहा एक ने पूँछ हिलाकर
कितना अच्छा यह छोटा घर!
बच्चा एक बहुत ही सुंदर
रहता है इस घर के अंदर!
मुझे बड़ा प्यारा लगता है
नाम न जाने उसका क्या है!
मैं तो उससे ब्याह करूँगी
उसको टॉफी-बिस्कुट दूँगी!

कहा दूसरी ने मुसका कर
‘यह घर अच्छा तो लगता है, पर
चिड़ियाँ कहीं ब्याह करती हैं,
वह तो बच्चों से डरती हैं।
तू यदि उससे ब्याह करेगी,
पिंजड़े में बेमौत मरेगी।’