भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो लड़कियाँ / शैलजा सक्सेना

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:48, 5 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो–दो लड़कियाँ रहती हैं मेरे भीतर,
एक वो, जो पैदा हुई थी
गली के कोने वाले घर में,
जहाँ सौर के बाहर बैठे लोग
आँचल में छुपा,
बचा लेना चाहते थे उसे ज़माने की हवाओं से,
फिर उसे बचाने के डर में घटते रहे थे खुद!
वो लड़की,
उनके घटने को देख-देख बँटती रही भीतर ही
और अपने बढ़ते कद को छुपाने के लिये
होती रही दोहरी.....
फिर उस दोहरी हुई लड़की के भीतर से ही
पैदा हुई एक और लड़की
जो चाहती नहीं होना दोहरी,
चाहती नहीं छुपाना अपना कद,
चाहती नहीं बँटना अपने ही भीतर....
 
ये दोनों ही लड़कियाँ रहती हैं
मेरे भीतर...
बहसती-झगड़ती....,
हर बात पर राय है दोनों की अलग-अलग,
कभी जीतती है दोहरी हुई लड़की.....
कभी सीधी खड़ी लड़की....
और मैं,
उनकी बराबर जारी बहस से थक कर अब
इंतज़ार में हूँ,
एक की स्थायी जीत में.....।