भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्युपितर सुनो / दयानन्द 'बटोही'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:30, 2 जुलाई 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दयानन्द 'बटोही' |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज अग्नि जलाकर
मैंने स्वाद-भरा भोजन किया
जनता सकुचाती
नितराती गाती है
सच-सच बतलाओ द्युपितर
कब तक अँधेरे में रखोगे?
मैंने जान लिया है तुम्हारी नीति को
तुम्हारी भाषा को
आस्था से नहीं
घबराहट से जनता तुम्हें पूजती रही
अब
तुम्हारी यन्त्रणा— मेरी नीति को
यातना-भरे भाव को
समझकर
यातनाओं के जंगल में
लहूलुहान हो दौड़ रहे हैं वो

अभी-अभी तो अग्नि फेंका हूँ
जनता ले गयी है
देखो! उस गाँव को
धुआँ उठ रहा है
देखो! द्युपितर!! देखो!!!

सकुचाओ नहीं!
आह!
मेरे कलेजे को कुतर-कुतर
खाता है गिद्ध तुम्हारा
तुम स्वयं खाओ
आओ द्युपितर आओ!
मैं ख़ुश हूँ तुम्हारी यन्त्रणा से
मैं नहीं डरता हूँ यातना से
देखो मेरी ओर देखो!
आँखें मत नवाओ
आओ मेरे ह्रदय-पिंड के लहू पियो
तुम यातना हो
यातना में जियो
द्युपितर तुम कल के
आज भी हो
मैं प्रमथ्यु हर क्षण
यातना में ख़ुश रहूँगा
मंज़िल पाने के लिए।