भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वन्द / बेढब बनारसी

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:23, 13 मई 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बेढब बनारसी }} {{KKCatKavita}} <poem> जीवन का लेकर नव विचार जब …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जीवन का लेकर नव विचार
जब चला द्वन्द मुझमें उनमें,
हो गए बहुत अभिनव प्रचार
मुझपर फेंके जाते निशिदिन
तरकारी, सिरका, दधि, अचार
मैं स्वयं सतत उन देवी की,
मंगल उपासना में विभोर
पर जब वह लोढ़ा ले उठती,
मिलती न मुझे फिर शरण और
उनकी उच्छलित शक्ति बेढब;
उनका दुलार वैचित्र्य भरा
गामा की बड़ी बहन जैसे,
मुझको देती हैं सदा हरा
जब बाहु पाश में कसलेती,
बांध जाता मेरा वार-पार
जैसे खटिया में हो निवार
(कामायनी के गीत 'जीवन का लेकर नव विचार की पैरोडी