Last modified on 23 दिसम्बर 2008, at 14:15

द्विधा विवशता और प्रेम / प्रभात रंजन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 23 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात रंजन |संग्रह= }} <Poem> आज मैं श्वेत कमल की एक ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज मैं
श्वेत कमल की
एक कली तोड़कर लाया था

सोचा
तुम्हारी राह में रख दूँ,
तुम स्नेह से उठा लोगी।

फिर सोचा
अगर कुचल दो तो-
फिर मैंने तुम्हारी राह में कमल नहीं रखा।

मेरा
हृदय ही जानता है,
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ;
पर मैं
इस पवित्र कमल को
कुचला हुआ नहीं देख सकता।

मेरी
इस विवशता को
क्षमा करना।