भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धरती का आकर्षषण / प्रतिभा सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रतिभा सक्सेना }} <poem> </poem>)
 
 
पंक्ति 4: पंक्ति 4:
 
}}
 
}}
 
<poem>
 
<poem>
 +
मैं इसको छोड़ कहाँ जाऊँ ,इस धरती का आकर्षण है !
 +
ऊँचे पर्वत , गहरे सागर ,ये वन सरितायें ,ग्राम-नगर
 +
ऋतुओं के नित-नित नये रूप इन सब में रमती हुई -डगर!
 +
ये ज्योतिर्मय आकाश और ये ऋतंभरा रमणीय धरा -
 +
इन सबसे ममता है मेरे इस माया-मोह भरे मन की ,
 +
जिसने सिरजा साकार किया सिर पर उस माटी का ऋण है !
 +
उन्मुक्त हँसी के कुछ पल भी धो जाते सारी कड़ुआहट ,
 +
कुछ तन्मय पल भी डुबो-डुबो लेते हैं  अपनें में सुध-बुध !
 +
अन्तर में उठते तूफानों का मूल  कहाँ ढूँढूँ  जाकर
 +
कोई उत्तर पा जाने की आशा ले बैठी हूँ रुक कर !
 +
    जाने की बात करूँ फिर क्यों जब मिला नहीं आमंत्रण है !
 +
जो व्यक्त हो रहे अनायास  मेरे वह  स्वर सुननेवाला ,
 +
जो अर्थ जानता केवल मन ,कोई  उसको गुनने वाला,
 +
मैं तुम को छोड़ कहाँ जाऊं , टेरते अहर्निश ,दुर्निवार !
 +
प्रतिध्वनि रह रह कर टकराती अंतर्मन के झनझना तार !
 +
उस पार व्यक्ति का हो जाना  जैसे सबसे निष्कासन है !
 +
सारे संबंध न जाने क्यों अक्सर ही बेगाने लगते !
 +
इन राग-विराग भरे गीतों के बोल मुझे थामे रहते ,
 +
फिर वहाँ किस तरह साध सकूँगी अपना साँसों का सरगम !
 +
उस ओर अनिश्चित है सब कुछ किस तरह सधेगा उचटा मन 
 +
कडुवे-मीठे खट्टे अनुभव का अपना हिस्सा क्या कम है !
 +
इन सबसे अगर किनारा कर मैं भी चल दूँ हो अनासक्त
 +
जिनकी वाणी फूटी न कभी वे फिर  रह जायेंगे अव्यक्त
 +
इस कर्म भूमि में कहीं न निष्क्रिय कर डाले संचित विषाद
 +
कर सका पलायन कौन यहाँ, वैराग्य सिर्फ़ मन का प्रमाद
 +
तृष्णायित मृग सा  व्याकुल मन उलझा जिसमें यह जीवन है
 +
सब पाप -पुण्यफल यहीं सुलभ ,अपना परलोक यहीं लगता ,
 +
मेरे भगवान यहीं बसते .मुझको ते स्वर्ग यहीं दिखता !
 +
मेरे तो सारे तार  यहीं से जुड़े और संचालित भी ,
 +
बाहरी जगत के भीतर ही मन का संसार बहुत रुचता ,
 +
कुछ अता-पता मालूम नहीं वह लोक मुझे लगता भ्रम है !
 +
ये शब्द, रूप, रस, गंध, परस, आनन्द-रूप प्रभु का प्रसाद !
 +
इस राग भरे अंतर में उतर न आये पल  भर  में विराग !
 +
गोरस की गागर मानव तन ,पकता सह सहकर घोर तपन
 +
भर दिया उसी में  उफनाती कितनी सरिताओं का संगम ,
 +
गागर रीती रह जाय न ये जितना पा लें उतना  कम है  !
 +
कितने मंथन के बाद मिला  कैसे सहेज रक्खे ग्वालन ,
 +
कंकरी मार गागर फोड़ी ,ले  महाचोर    भागा माखन 
 +
बहुरूपी  नटनागर की नित  छुप-छुप दधि- माखन की चोरी ,
 +
किस आकर्षण से खिंची चली आती फिर भी ब्रज की भोरी !
 +
    मनमानी रोक सके उसकी  किसने पाया  इतना दम है!
  
 
</poem>
 
</poem>

08:52, 28 फ़रवरी 2011 के समय का अवतरण

मैं इसको छोड़ कहाँ जाऊँ ,इस धरती का आकर्षण है !
ऊँचे पर्वत , गहरे सागर ,ये वन सरितायें ,ग्राम-नगर
ऋतुओं के नित-नित नये रूप इन सब में रमती हुई -डगर!
ये ज्योतिर्मय आकाश और ये ऋतंभरा रमणीय धरा -
इन सबसे ममता है मेरे इस माया-मोह भरे मन की ,
जिसने सिरजा साकार किया सिर पर उस माटी का ऋण है !
 उन्मुक्त हँसी के कुछ पल भी धो जाते सारी कड़ुआहट ,
कुछ तन्मय पल भी डुबो-डुबो लेते हैं अपनें में सुध-बुध !
अन्तर में उठते तूफानों का मूल कहाँ ढूँढूँ जाकर
 कोई उत्तर पा जाने की आशा ले बैठी हूँ रुक कर !
    जाने की बात करूँ फिर क्यों जब मिला नहीं आमंत्रण है !
जो व्यक्त हो रहे अनायास मेरे वह स्वर सुननेवाला ,
जो अर्थ जानता केवल मन ,कोई उसको गुनने वाला,
मैं तुम को छोड़ कहाँ जाऊं , टेरते अहर्निश ,दुर्निवार !
प्रतिध्वनि रह रह कर टकराती अंतर्मन के झनझना तार !
उस पार व्यक्ति का हो जाना जैसे सबसे निष्कासन है !
सारे संबंध न जाने क्यों अक्सर ही बेगाने लगते !
इन राग-विराग भरे गीतों के बोल मुझे थामे रहते ,
फिर वहाँ किस तरह साध सकूँगी अपना साँसों का सरगम !
उस ओर अनिश्चित है सब कुछ किस तरह सधेगा उचटा मन
कडुवे-मीठे खट्टे अनुभव का अपना हिस्सा क्या कम है !
इन सबसे अगर किनारा कर मैं भी चल दूँ हो अनासक्त
जिनकी वाणी फूटी न कभी वे फिर रह जायेंगे अव्यक्त
इस कर्म भूमि में कहीं न निष्क्रिय कर डाले संचित विषाद
कर सका पलायन कौन यहाँ, वैराग्य सिर्फ़ मन का प्रमाद
तृष्णायित मृग सा व्याकुल मन उलझा जिसमें यह जीवन है
 सब पाप -पुण्यफल यहीं सुलभ ,अपना परलोक यहीं लगता ,
मेरे भगवान यहीं बसते .मुझको ते स्वर्ग यहीं दिखता !
मेरे तो सारे तार यहीं से जुड़े और संचालित भी ,
बाहरी जगत के भीतर ही मन का संसार बहुत रुचता ,
  कुछ अता-पता मालूम नहीं वह लोक मुझे लगता भ्रम है !
ये शब्द, रूप, रस, गंध, परस, आनन्द-रूप प्रभु का प्रसाद !
इस राग भरे अंतर में उतर न आये पल भर में विराग !
गोरस की गागर मानव तन ,पकता सह सहकर घोर तपन
भर दिया उसी में उफनाती कितनी सरिताओं का संगम ,
गागर रीती रह जाय न ये जितना पा लें उतना कम है  !
कितने मंथन के बाद मिला कैसे सहेज रक्खे ग्वालन ,
कंकरी मार गागर फोड़ी ,ले महाचोर भागा माखन
बहुरूपी नटनागर की नित छुप-छुप दधि- माखन की चोरी ,
किस आकर्षण से खिंची चली आती फिर भी ब्रज की भोरी !
    मनमानी रोक सके उसकी किसने पाया इतना दम है!