भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धीरज ठहर सका न दिले-बेक़रार में / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 11 नवम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कांतिमोहन 'सोज़' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धीरज ठहर सका न दिले-बेक़रार में I
ऐसी चलाचली थी तेरे इन्तज़ार में ।।

ले हमने आस्तां से तेरे सर उठा लिया
अब देख क्या बचा है तेरे इख्तियार में I

पुर्सिश से उसकी और मेरा दर्द बढ़ गया
ऐसी सलाहियत थी मेरे ग़मगुसार में I

इस दिल को तेरी याद से बेगाना कर सके
इतनी कशिश कहाँ है ग़मे-रोज़गार में I

बीमार थे पे खूब थी जीने की कामना
होगी यहीं कहीं इसी गर्दो-ग़ुबार में I

दीवानगी ने दिल को कहीं का नहीं रखा
खिलवत न ढूँढ़ ले ये कहीं बज़्मे-यार में I

जब सोज़ थे जवान तो ऐसा ख़ला न था
ग़ुंचे नहीं तो ज़ख़्म खिले थे बहार में ।।