भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुँआ (14) / हरबिन्दर सिंह गिल

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:52, 7 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह धुआं बहुत घनघोर है
कर देता है भरे दिन में
अंधेरा एक अमावस्या की रात का ।

वह रात भी होगी कम भयानक
जब चंद्रमा का होगा पूर्ण अंधेरा
परंतु इस धुएं के बादल ने
दिन में भी कर दी है, राहें सुनसान
गलियों में कुत्ते भी नहीं भौंकते हैं, डर के ।

रात के सन्नाटे में कम से कम
हवाओ के चलने की आवाज तो सुनाई देती है
यहां तो दिन में भी
देख इस घनघोर धुऐं को
स्वयं को अपनी श्वास की आवाज नही सुनती ।

क्या खबर लेगा वो दूसरों की
पूरा का पूरा शहर सो कर रह गया है
भय और संताप की निद्रा में ।

सामने पड़ी लाश है
और डर के मारे
सिसकियों की आवाज भी
रह गई है, गुम होकर
कहीं सुन न ले, विलाप वो शैतान
जो रहते है, छिपे इन घनघोर बादलो में ।