भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुँआ (8) / हरबिन्दर सिंह गिल

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:26, 7 फ़रवरी 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |संग्रह=धुँआ / ह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धुएँ का सबसे बड़ा दुश्मन
तर्क संगत होना है
क्योंकि, उसे तथ्य नाम की चीज से
बहुत डर लगता है ।

इसीलिए, रूढ़िवाद का ले सहारा
कर नफरत की खेती
कांटे ही कांटे बो देता है
समाज की हर गली कूचे में
ताकि सच्चाई की परछाई
उसे कहीं नग्न न कर दे ।


यह सब इसलिए होता है
उसे जमीर नाम की चीज से
बहुत डर लगता है
क्योंकि वह हमेशा तर्क-संगत होती है ।