Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 03:13

धुआँधार / असंगघोष

सर्पाकार बहती
एक वेगवान नदी
पानी भरी संगमरमरी खाई में
धड़ाम से गिर पड़ी

नदी के गिरने से
चारों ओर शोर मचा
घर्षण हुआ
खाई का पानी
धुआँ-धुआँ धार हो उठा
मैं हठात् खड़ा देखता रहा
इस तरह नदी का गिरना

चंद ही कदमों के बाद
नदी का गिरना न गिरना
बराबर हो गया
वह फिर सरपट भागने लगी
जैसे उसे कुछ हुआ ही न हो!