Last modified on 2 फ़रवरी 2013, at 20:04

धुनों की पकड़... / पंखुरी सिन्हा

धुनें अभी पूरी तरह पकड़ में नहीं आई थीं,
और संगीत किसी बच्चे की गेंद की तरह फिसलता जाता था,

मुट्ठियों से, उँगलियों की दरारों से,
और विदेशी संगीत तिरता आ रहा था,

खुले रोशनदानों से, खुली खिड़कियों से,

लोगों की गाड़ियों से,
मकान-मालकिन के टी०वी० और रेडियो से,
और अधूरी-अधूरी थीं चिट्ठियाँ सारी,
लिखकर भेज दी गईं भी,
अत्यन्त प्रिय जनों को ।