Last modified on 29 अगस्त 2014, at 00:15

धूप पारदर्शी / महेश उपाध्याय

मन मेरा शाम के धुँधलके में
ढूँढ़ रहा है कोई नाम

टहनी से फिसलकर हवाएँ
लजा गईं आँगन में आकर
टूट गई धूप पारदर्शी
चिड़ियों को व्याकरण सिखाकर

होते ही गहरा आकाश
सुधियाये कितने ही काम