भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप में एक बून्द कब तक.... / शिवकुमार 'बिलगरामी'

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 22 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवकुमार 'बिलगरामी' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप में इक बून्द कब तक, जँग करती द्रुत हवा से ।
द्रुत हवा में धूप कब तक, बन्द रखती होंठ प्यासे ।

रात का गहरा अन्धेरा
ओस बून्दें दे गया जो,
पौ फटी तो सूर्य का बल
साथ अपने ले गया वो,

शौर्य का बल दर्द देता, दर्द हो कम किस दवा से ?

नवसबल आखेट आतुर
इस धरा पर नृत्य करते,
एक क्षण लगता नहीं, जब
वो थिरक कर प्राण हरते,

माँस के भूखे वही हैं, रक्त के जो हैं पिपासे ।

गर्म साँसों की हवा से
मन-हृदय के खेत सूखे,
शुष्क खेतों में उगे हैं
क्षुप जवासे रक्त भूखे,

आँख में चुभते बहुत हैं, पैर में चुभते जवासे ।