Last modified on 28 फ़रवरी 2014, at 20:36

नई दुनिया के लिए / संज्ञा सिंह

भोर के सपने की तरह
अर्थवान है उसका सब कुछ
जिसने ठीक समय पर देखा है सपना

गुलाब के फूल की तरह
खिल रहा है उसका जीवन
हल्की रंगत और ख़ुशबू
फैल रही है उसके आस-पास

रात के पहले पहर के सपनों की तरह
बे-अर्थ हो गए हैं वे
जिन्हें दिखा दिए गए सपने
समय से पहले

दुश्चिन्ताए तैर रही हैं उनके आस-पास
जो कच्ची उम्र के हत्यारों
और अँखुवाए सपनों के
सौदागरों के हवाले हुए हैं
अन्धे साँप की तरह
जी रहे हैं जीवन

नौजवान सपनों से हरी होती है दुनिया
नई दुनिया को बचाने वाले विचार
पकी उम्र में आते हैं अक्सर !