Last modified on 4 जनवरी 2011, at 00:48

नई सुबह की सुधि में / लाला जगदलपुरी

नींद के गाँव एक सपन जागा,
प्रतिध्वनित सूनापन जागा ।

गंध पी-पी रजनीगंधा की,
मदिर-मदिर मधुर पवन जागा ।

कुटीर सोया खुर्राटों में,
परंतु निर्दयी भवन जागा ।

स्वयं परिचित नहीं स्वयं से ही,
अविस्मरणीय विस्मरण जागा ।

रात भर नई सुबह की सुधि में,
दीपक बार कर गगन जागा ।