नज़रों ने जितने दिखलाए सारे मंज़र रख आया हूँ ।
मैं उसके दरवाज़े पर इक मिट्टी का घर रख आया हूँ ।
इक ख़ामोश झील की चुप्पी नहीं तोड़ पाया हूँ लेकिन,
मैं उसके तट पर यादों के नन्हे कंकर रख आया हूँ ।
सिर्फ़ यही एहसास मुझे क्यों हर पल तंग किया करता है,
जैसे किसी जिस्म के अन्दर मैं इक ख़ंजर रख आया हूँ ।
साथ-साथ उड़ने के सपने तुमने मुझको जहाँ दिखाए,
नोंचे हुए पंख मैं अपने उसी जगह पर रख आया हूँ ।
उसकी माँगी किसी दुआ में मेरी चाहत भी शामिल हो,
यही सोच उसके सजदे में मैं अपना सर रख आया हूँ ।
जितना मैं भूलूँगा उसको उतना ही वो याद करेगा,
मैं उसके झोले में ऐसे जादू-मन्तर रख आया हूँ ।
जितने भी मरुथल रिश्तों के मुझको मिले रास्ते चलते,
सबके आगे बादल, दरिया और समन्दर रख आया हूँ ।