भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नज़र भले ही हमें देखके शरमा ही गयी / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:36, 23 जुलाई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=पँखुरियाँ गुलाब की / गुल…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


नज़र भले ही हमें देखके शरमा ही गयी
झलक तो प्यार की पलकों से छनके आ ही गयी

क़सूर कुछ तेरे हाथों का भी तो है, फ़नकार!
करें भी क्या जो ये तस्वीर दिल को भा ही गयी!

चले जो हम तो चली साथ-साथ किस्मत भी
हरेक मुक़ाम पे पहले ये बेवफ़ा ही गयी

सँभाली होश की पतवार बहुत हमने, मगर
पहुँचके नाव किनारे पे डगमगा ही गयी

गली में उनकी हज़ारों महक उठे हैं गुलाब
हमारे दिल की तबाही भी रंग ला ही गयी