Last modified on 23 अगस्त 2023, at 00:23

नदियाँ ही राह बताएंगी / राकेश कुमार पटेल

पहाड़ों के सीने चीरकर
नदियों ने बनाये बहते हुए रास्ते
उन्हीं रास्तों ने जोड़ा
दुनिया भर की इंसानों बस्तियों को

आज इंसान नदियों को दीवारों में कैदकर
बसा रहा है बस्तियां दुनिया भर में
बता रहा है नदियों को उनकी हद और
बहने का रास्ता ।