भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नदी का बहना मुझमें हो / शिव बहादुर सिंह भदौरिया
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:52, 27 मई 2020 का अवतरण
यदि इस वीडियो के साथ कोई समस्या है तो
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
कृपया kavitakosh AT gmail.com पर सूचना दें
मेरी कोशिश है कि-
नदी का बहना मुझमें हो।
तट से सटे कछार घने हों,
जगह-जगह पर घाट बने हों,
टीलों पर मन्दिर हों जिनमें-
स्वर के विविध वितान तने हों;
मीड़-मूर्च्छनाओं का-
उठना-गिरना मुझमें हो।
जो भी प्यास पकड़ ले कगरी,
भर ले जाए ख़ाली गगरी,
छूकर तीर उदास न लौटॆं-
हिरन कि गाय कि बाघ कि बकरी,
मच्छ मगर घड़ियाल-
सभी का रहना मुझमें हो।
मैं न रुकूँ संग्रह के घर में,
धार रहे मेरे तेवर में,
मेरा बदन काटकर नहरें-
ले जाएँ पानी ऊपर में;
जहाँ कहीं हो,
बंजरपन का मरना मुझमें हो।