Last modified on 24 मई 2011, at 08:32

नदी का यह गीत होना / कुमार रवींद्र

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:32, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हाँ, सुनें तो
यह नदी फिर
गीत मीठे गा रही है

नदी का यह गीत होना
सृष्टि का ऋतु-पर्व होना है
नेह-जल से चर-अचर
सारी दिशाओं को भिगोना है

हाँ, सुनें तो
नदी बरखा-राग से
आकाश को नहला रही है

गुनगुनाती नदी यह
हर साँस में चुपचाप बहती है
राख की पगडंडियों से
जन्म का इतिहास कहती है

हाँ, सुनें तो
बाँसुरी की धुन सुरीली
इसी से तो आ रही है

गीत जब होती नदी है
देवता भी मंत्र गाते हैं
रात भर आकाशगंगा में
भोर के सपने नहाते हैं

हाँ, सुनें तो
नदी के सँग साँस भी यह
गीत-कसमें खा रही है