भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी जितनी उदार कविता / सरस्वती रमेश

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 20 अक्टूबर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरस्वती रमेश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हे ईश्वर!
अगले जन्म में मुझे
एक वृक्ष बनाना

इतिहास में आजतक
कोई कुल, वंश या राजा
इतना दानवीर ना हुआ
जितना अपने जीवनकाल में
कोई पेड़ होता है।

सबसे अच्छी कविताएँ
घने जंगलों में रहती हैं
गिलहरी की देह की
धारियों के बीच
कोमलता से बैठी
तो अगले जन्म
मुझे गिलहरी बना देना।

वह जो पक्षियों की गर्दन पर
चमकता नीला आसमान है
उससे सुंदर चीज भी
कुछ है क्या इस दुनिया में।

हे ईश्वर!
अगले जन्म मुझे वही
नीली स्याही बनाना
और पोत देना किसी
मोर या नीलकंठ की गर्दन पर।

या कोई नदी बनाकर
उड़ेल देना किसी
शुष्क जमीन पर।

मैंने आज तक
नदी जितनी लंबी और उदार
कोई कविता नहीं पढ़ी।