Last modified on 16 अक्टूबर 2010, at 22:52

नदी मुझसे कहे इस पार आओ/ सर्वत एम जमाल

                  रचनाकार=सर्वत एम जमाल  
                  संग्रह=
                  }}
                  साँचा:KKCatGazal

नदी मुझसे कहे इस पार आओ
हवा कहती है बरखुरदार, आओ

यहाँ तामीर से क्या फायदा है
गिरानी हो अगर दीवार, आओ

हमें मजमा लगाने से गरज क्या
इरादे ले के बस दो-चार आओ

बहुत यूसुफ बने फिरते हो,कीमत
पता चल जायेगी, बाजार आओ

वो पिछली रुत फकत इक हादसा थी
सभी इस बार हैं तैयार, आओ

मैं समझा सिर्फ मुझ पर है मुसीबत
घुटन से तुम भी हो बेजार, आओ

चलो देखो तो सर्वत की लगन से
ये सहरा हो गया गुलजार, आओ

____________________________