Last modified on 29 अप्रैल 2010, at 12:56

नदी / एकांत श्रीवास्तव

Pradeep Jilwane (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:56, 29 अप्रैल 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: मुझे याद है आज भी<br /> उसके जल का स्‍वाद<br /> उसका रूप रंग गंध<br /> यह भी कि…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे याद है आज भी
उसके जल का स्‍वाद
उसका रूप रंग गंध
यह भी कि धूप में
वह नीलम की तरह
झिलमिलाती थी

यह चिडियों के लौटने
और अमरूद के
पकने का मौसम है
उसे मेरा इंतजार होगा

उसके सीने में पड़े होंगे
आज भी मेरे पत्‍थर
उसकी लहरों में कहीं होंगे
हमारे बचपन के फूल

आज भी उसके तट पर
सूख रही होगी पिता की कमीज
उसके जल को
छू रही होगी मां की आवाज

और उसके दर्पण में
थरथरा रहा होगा हमारा घर.