Last modified on 23 सितम्बर 2010, at 02:41

नयन में उमड़ा जलद है / वर्षा सिंह

नयन में उमड़ा जलद<ref>बादल</ref> है ।
नभ व्यथा<ref>पीड़ा, दुख</ref> का भी वृहद<ref>बड़ी</ref> है ।

आँसुओं से तर-बतर है
यह कथानक<ref>कहानी</ref> भी दुखद है ।

इस दफ़ा मौसम अजब है
आग मन में तन शरद<ref>ठंडा</ref> है ।

दोष क्या दें अब तिमिर<ref>अंधेरे</ref> को
रोशनी को आज मद<ref>नशा</ref> है ।

नींद को कैसे मनाएँ
ख़्वाब की खोई सनद है ।

त्रासदी ‘वर्षा’ कहें क्या ?
शत्रु अब तो मेघ ख़ुद है ।

शब्दार्थ
<references/>