Last modified on 22 मई 2010, at 11:27

नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता / गुलाब खंडेलवाल


नहीं इस दर्द का उनको पता हो, हो नहीं सकता
कोई दिल के लगी से अनछुआ हो, हो नहीं सकता

भले ही दो घड़ी के वास्ते प्याला मिला हमको
किसी ने भूल से पर दे दिया हो, हो नहीं सकता

असर कुछ प्यार में है तो लिपट जाएगा सीने से
मिटें हम और कोई देखता हो, हो नहीं सकता

भले ही हम न हों जब प्यार की शहनाइयाँ गूँजें
तुम्हारे दिल में कोई दूसरा हो, हो नहीं सकता

गुलाब ऐसे तो वे तेरी पँखुरियाँ नोचते कब थे
नहीं कुछ प्यार भी इसमें छिपा हो, हो नहीं सकता