भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं झुकता, झुकाता भी नहीं हूँ / धनंजय सिंह

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:14, 20 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं झुकता, झुकाता भी नहीं हूँ
जो सच है वो, छिपाता भी नहीं हूँ

जहाँ सादर नहीं जाता बुलाया
मैं उस दरबार जाता भी नहीं हूँ

जो नगमे जाग उठते हैं हृदय में
कभी उनको सुलाता भी नहीं हूँ

नहीं आता मुझे ग़म को छिपाना
पर उसके गीत गाता भी नहीं हूँ

किसी ने यदि किया उपकार कोई
उसे मैं भूल पाता भी नहीं हूँ

किसी के यदि कभी मैं काम आऊँ
कभी उसको भुलाता भी नहीं हूँ

जो अपनेपन को दुर्बलता समझ ले
मैं उसके पास जाता भी नहीं हूँ

जो ख़ुद को स्वयंभू अवतार माने
उसे अपना बनाता भी नहीं हूँ