भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं यूँ ही हवा बेकल है मुझमें / विनय मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं यूँ ही हवा बेकल है मुझमें ।
है कोई बात जो हलचल है मुझमें ।

सुनाई दे रही है चीख़ कोई,
ये किसकी ज़िन्दगी घायल है मुझमें ।

बहुत देखा बहुत कुछ देखना है,
अभी मीलों हरा जंगल है मुझमें ।

लगाये साज़िशों के पेड़ किसने,
फला जो नफ़रतों का फल है मुझमें ।

बुझाई प्यास की भी प्यास जिसने,
अभी उस ज़िंदगी का जल है मुझमें ।

मेरी हर साँस है तेरी बदौलत,
तू ही तो ऐ हवा पागल है मुझमें ।

सवालों में लगी हैं इतनी गाँठें,
कहूँ कैसे कि कोई हल है मुझमें ।

दिनोंदिन और धँसती है ग़रीबी,
यूँ बढ़ता कर्ज़ का दलदल है मुझमें ।

हवाओं में बिखरता जा रहा हूँ,
कहूँ कैसे सुरक्षित कल है मुझमें ।