Last modified on 19 जुलाई 2009, at 15:15

नहीं होता कि बढ़कर हाथ रख दें / आसी ग़ाज़ीपुरी

चंद्र मौलेश्वर (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:15, 19 जुलाई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: नहीं होता कि बढ़कर हाथ रख दें। तड़पता देखते हैं, दिल हमारा॥ अगर क...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नहीं होता कि बढ़कर हाथ रख दें।

तड़पता देखते हैं, दिल हमारा॥


अगर क़ाबू न था दिल पर, बुरा था।

वहाँ जाना सरे-महफ़िल हमारा॥


यह हालत है तो शायद रहम आ जाय।

कोई उसको दिखा दे दिल हमारा॥