भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम दिल पर इक लिखा-सा रह गया / मनोहर विजय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 31 जनवरी 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर विजय }} {{KKCatGhazal}} <poem> नाम दिल पर इक लिख़ा-सा रह ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाम दिल पर इक लिख़ा-सा रह गया
ज़ख़म कोई बस हरा-सा रह गया

दोस्तों में तज़करा-सा रह गया
दर्द मेरा अनसुना-सा रह गया

वो चुराकर ले गये ताबीर भी
ख़्वाब आँख़ों में सजा-सा रह गया

कौन था वो बेबसी के हाथ में
कौन मुझमें ख़ौलता-सा रह गया

इक सदा को अनसुना करते रहे
कौन हम में बोलता-सा रह गया

किस कदर डर था हवाओं का उसे
रात भर दीपक बुझा-सा रह गया

पार करने को समन्दर इश्क़ के
हाथ में कच्चा घड़ा-सा रह गया

बेबसी में मैं सरे-साहिल ‘विजय’
रक़्स-ए-मौजाँ देख़ता-सा रह गया