भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नाम पे मेरे हामी भर थी पर हामी से जल गए लोग / शलभ श्रीराम सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नाम पे मेरे हामी भर थी पर हामी से जल गए लोग।
काश! कि मैं बदनाम न होता बदनामी से जल गए लोग।।

बज़्मे-जहाँ भी उस अत तौबा कोना-कोना छाने कौन।
मैं नाकाम थका बैठा था नाकामी से जल गए लोग।।

होती मुझमें ख़ूबी तो फिर ख़ूबी की मैं सोचता ख़ैर।
ख़ामी-ख़ामी भर हूँ पर ख़ामी से जल गए लोग।।

ख़ास-उल-ख़ास के चर्चे हर सू ख़ूब है यारो बज़्मे- आप।
ख़ासी ठंडी सीरत वाले इक आमी से जल गए लोग।।

कू-ए-बुताँ में ज़ेरे- अदालत सुबह 'शलभ' की पेशी थी।
मुंसिफ़ की क्या बात करो लो आसामी से जल गए लोग।।
 

रचनाकाल : 3 जनवरी 1983

शलभ श्रीराम सिंह की यह रचना उनकी निजी डायरी से कविता कोश को चित्रकार और हिन्दी के कवि कुँअर रविन्द्र के सहयोग से प्राप्त हुई। शलभ जी मृत्यु से पहले अपनी डायरियाँ और रचनाएँ उन्हें सौंप गए थे।