Last modified on 17 अगस्त 2013, at 21:16

नासेह को जेब सीने से फु़र्सत कभू न हो / मोहम्मद रफ़ी 'सौदा'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:16, 17 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मोहम्मद रफ़ी 'सौदा' }} {{KKCatGhazal}} <poem> नास...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नासेह को जेब सीने से फु़र्सत कभू न हो
दिल यार से फटे तो किसी से रफ़ू न हो

इस दिल को दे के लूँ दो जहाँ ये कभू न हो
सौदा तो होवे तब ये कि जब उस में तू न हो

आईना-ए-वजूद अदम में अगर तेरा
वो दरमियाँ न हो तो कहीं हम को रू न हो

झगड़ा तो हुस्न ओ इश्क़ का चुकता है पल के बीच
गर महकमे में क़ाज़ी के तू रू-ब-रू न हो

क़तरे की खुल गई है गिरह वरना ऐ नसीम
शोर-ए-दिमाग़ मुर्ग़-ए-चमन गुल की बू न हो

गुज़रे सो गुज़रे अहल-ए-ज़मीं ऊपर ऐ फ़लक
आइंदा याँ तलक तो कोई ख़ूब-रू न हो

दिल ले के तुझ से बर्क़ के शोले को दीजिए
पर है ये डर कि उस की भी ऐसी ही ख़ू न हो

गुल की न तुख़्म मुर्ग़-ए-चमन कर सके तलाश
हम ख़ाम-फ़ितरतों से तेरी जुस्तुजू न हो

‘सौदा’ बदल के क़ाफ़िया तू इस ग़ज़ल को कह
ऐ बे-अदब तू दर्द से बस दू-ब-दू न हो