भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निगाह-ए-नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या क्या / फ़िराक़ गोरखपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
छो (Abhishek Amber ने निगाहें नाज़ ने पर्दे उठाए हैं / फ़िराक़ गोरखपुरी पृष्ठ [[निगाह-ए-नाज़ ने पर्दे उठाए हैं...)
 
(3 सदस्यों द्वारा किये गये बीच के 5 अवतरण नहीं दर्शाए गए)
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
लेखक: [[फिराक़ गोरखपुरी]]
+
{{KKGlobal}}
[[Category:कविताएँ]]
+
{{KKRachna
[[Category:गज़ल]]
+
|रचनाकार=फ़िराक़ गोरखपुरी
[[Category:फिराक़ गोरखपुरी]]
+
|संग्रह=
 +
}}
 +
{{KKCatGhazal}}
 +
<poem>
 +
निगाह-ए-नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या क्या
 +
हिजाब अहल-ए-मोहब्बत को आए हैं क्या क्या
  
~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
+
जहाँ में थी बस इक अफ़वाह तेरे जल्वों की
 +
चराग़-ए-दैर-ओ-हरम झिलमिलाए हैं क्या क्या
  
निगाहें नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या-क्या
+
दो-चार बर्क़-ए-तजल्ली से रहने वालों ने  
 +
फ़रेब नर्म-निगाही के खाए हैं क्या क्या  
  
हिजाब अहले मुहब्बत को आए हैं क्या-क्या ।। 
+
दिलों पे करते हुए आज आती जाती चोट
 +
तिरी निगाह ने पहलू बचाए हैं क्या क्या  
  
 +
निसार नर्गिस-ए-मय-गूँ कि आज पैमाने
 +
लबों तक आए हुए थरथराए हैं क्या क्या
  
जहाँ में थी बस इक अफ़वाह तेरे जलवों की,
+
वो इक ज़रा सी झलक बर्क़-ए-कम-निगाही की  
 +
जिगर के ज़ख़्म-ए-निहाँ मुस्कुराए हैं क्या क्या
  
चराग़े दैरो-हरम झिलमिलाए है क्या-क्या । 
+
चराग़--तूर जले आइना-दर-आईना
 +
हिजाब बर्क़-ए-अदा ने उठाए हैं क्या क्या  
  
 +
ब-क़द्र-ए-ज़ौक़-ए-नज़र दीद-ए-हुस्न क्या हो मगर
 +
निगाह-ए-शौक़ में जल्वे समाए हैं क्या क्या
  
कहीं चराग़, कहीं गुल, कहीं दिल बरबाद,
+
कहीं चराग़ कहीं गुल कहीं दिल-ए-बर्बाद
 +
ख़िराम-ए-नाज़ ने फ़ित्ने उठाए हैं क्या क्या
  
ख़ेरामें नाज़ ने कितने उठाए हैं क्या-क्या । 
+
तग़ाफ़ुल और बढ़ा उस ग़ज़ाल-ए-रअना का
 +
फ़ुसून-ए-ग़म ने भी जादू जगाए हैं क्या क्या  
  
 +
हज़ार फ़ित्ना-ए-बेदार ख़्वाब-ए-रंगीं में
 +
चमन में ग़ुंचा-ए-गुल-रंग लाए हैं क्या क्या
  
पयामें हुस्न, पयामे जुनूँ, पयामें फ़ना,
+
तिरे ख़ुलूस-ए-निहाँ का तो आह क्या कहना
 +
सुलूक उचटटे भी दिल में समाए हैं क्या क्या
  
तेरी निगाह ने फसाने सुनाए हैं क्या-क्या । 
+
नज़र बचा के तिरे इश्वा-हा-ए-पिन्हाँ ने  
 +
दिलों में दर्द-ए-मोहब्बत उठाए हैं क्या क्या  
  
‘फिराक़’ राहे वफ़ा में सबक रवी तेरी,
+
पयाम-ए-हुस्न पयाम-ए-जुनूँ पयाम-ए-फ़ना
 +
तिरी निगह ने फ़साने सुनाए हैं क्या क्या
  
बड़े बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या-क्या
+
तमाम हुस्न के जल्वे तमाम महरूमी
 +
भरम निगाह ने अपने गँवाए हैं क्या क्या
 +
 
 +
'फ़िराक़' राह-ए-वफ़ा में सुबुक-रवी तेरी
 +
बड़े-बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या क्या  
 +
</poem>

13:13, 11 अगस्त 2020 के समय का अवतरण

 
निगाह-ए-नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या क्या
हिजाब अहल-ए-मोहब्बत को आए हैं क्या क्या

जहाँ में थी बस इक अफ़वाह तेरे जल्वों की
चराग़-ए-दैर-ओ-हरम झिलमिलाए हैं क्या क्या

दो-चार बर्क़-ए-तजल्ली से रहने वालों ने
फ़रेब नर्म-निगाही के खाए हैं क्या क्या

दिलों पे करते हुए आज आती जाती चोट
तिरी निगाह ने पहलू बचाए हैं क्या क्या

निसार नर्गिस-ए-मय-गूँ कि आज पैमाने
लबों तक आए हुए थरथराए हैं क्या क्या

वो इक ज़रा सी झलक बर्क़-ए-कम-निगाही की
जिगर के ज़ख़्म-ए-निहाँ मुस्कुराए हैं क्या क्या

चराग़-ए-तूर जले आइना-दर-आईना
हिजाब बर्क़-ए-अदा ने उठाए हैं क्या क्या

ब-क़द्र-ए-ज़ौक़-ए-नज़र दीद-ए-हुस्न क्या हो मगर
निगाह-ए-शौक़ में जल्वे समाए हैं क्या क्या

कहीं चराग़ कहीं गुल कहीं दिल-ए-बर्बाद
ख़िराम-ए-नाज़ ने फ़ित्ने उठाए हैं क्या क्या

तग़ाफ़ुल और बढ़ा उस ग़ज़ाल-ए-रअना का
फ़ुसून-ए-ग़म ने भी जादू जगाए हैं क्या क्या

हज़ार फ़ित्ना-ए-बेदार ख़्वाब-ए-रंगीं में
चमन में ग़ुंचा-ए-गुल-रंग लाए हैं क्या क्या

तिरे ख़ुलूस-ए-निहाँ का तो आह क्या कहना
सुलूक उचटटे भी दिल में समाए हैं क्या क्या

नज़र बचा के तिरे इश्वा-हा-ए-पिन्हाँ ने
दिलों में दर्द-ए-मोहब्बत उठाए हैं क्या क्या

पयाम-ए-हुस्न पयाम-ए-जुनूँ पयाम-ए-फ़ना
तिरी निगह ने फ़साने सुनाए हैं क्या क्या

तमाम हुस्न के जल्वे तमाम महरूमी
भरम निगाह ने अपने गँवाए हैं क्या क्या

'फ़िराक़' राह-ए-वफ़ा में सुबुक-रवी तेरी
बड़े-बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या क्या