भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निगाह-ए-नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या क्या / फ़िराक़ गोरखपुरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 24: पंक्ति 24:
  
 
तेरी निगाह ने फसाने सुनाए हैं क्या-क्या ।   
 
तेरी निगाह ने फसाने सुनाए हैं क्या-क्या ।   
 +
  
 
‘फिराक़’ राहे वफ़ा में सबक रवी तेरी,
 
‘फिराक़’ राहे वफ़ा में सबक रवी तेरी,
  
 
बड़े बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या-क्या ।
 
बड़े बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या-क्या ।

15:04, 20 दिसम्बर 2006 का अवतरण

लेखक: फिराक़ गोरखपुरी

~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*~*

निगाहें नाज़ ने पर्दे उठाए हैं क्या-क्या ।

हिजाब अहले मुहब्बत को आए हैं क्या-क्या ।।


जहाँ में थी बस इक अफ़वाह तेरे जलवों की,

चराग़े दैरो-हरम झिलमिलाए है क्या-क्या ।


कहीं चराग़, कहीं गुल, कहीं दिल बरबाद,

ख़ेरामें नाज़ ने कितने उठाए हैं क्या-क्या ।


पयामें हुस्न, पयामे जुनूँ, पयामें फ़ना,

तेरी निगाह ने फसाने सुनाए हैं क्या-क्या ।


‘फिराक़’ राहे वफ़ा में सबक रवी तेरी,

बड़े बड़ों के क़दम डगमगाए हैं क्या-क्या ।