Last modified on 3 अप्रैल 2020, at 23:11

निगाह दोनों की झुक न पायी था सख़्त लम्हा गुजर गया वह / रंजना वर्मा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 3 अप्रैल 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=ग़ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

निगाह दोनों की झुक न पायी था सख़्त लम्हा गुजर गया वह।
नशा मुहब्बत का दिल पर तारी लगी जो ठोकर उतर गया वह॥

थे उसकी नजरों में थोड़े शिकवे हमारी आंखों में कुछ गिला था
निगाह दोनों की झिलमिलाई बहा न आँसू ठहर गया वह॥

चला गया जो फिरा के नजरें नहीं वफ़ा का था कोई वादा
यूँ ही जरा-सी कसक है दिल में जो जख़्म गहरा था भर गया वह॥

कभी ग़मों की न की परस्तिश नहीं लबों से भी आह फूटी
निगाह से हो गया वह ओझल सँवार पर दिल ज़िगर गया वह॥

यही रहा इश्क़ का तकाज़ा यही बची दिल में आरजू थी
निगाह भर देख ले वह उसको लिये तमन्ना ये मर गया वह॥

किसी के ख़्वाबों के चंद क़तरे हमारी उल्फ़त को रास आये
मगर कभी दिल बता न पाया जहाँ की नज़रों से डर गया वह॥

हमारी चौखट पर आके ठिठकीं किसी ने दीं जो हमें दुआएँ
मगर मसर्रत जो उसने पायी उसीसे जैसे सँवर गया वह॥