भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निरंकार देव सेवक / परिचय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:24, 27 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निरंकार देव सेवक }} <poem> निरंकारदेव सेवक ने बेजोड…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

निरंकारदेव सेवक ने बेजोड़ बाल कविताएँ और शिशुगीत तो लिखे ही, साथ ही हिंदी बाल कविता को दिशा देने का बहुत बड़ा काम किया। वे ऐसी रोशनी की मीनार सरीखे हैं जो आने वाली सदियों तक हमें राह दिखाते रहेंगे। आज बाल कविता का जो रूप है, उसे गढ़़ने में सेवक जी को कितनी लड़ाइयाँ लड़नी पड़ी होंगी, इसकी कल्पना करना तक कठिन है। आज भी अभी बहुतेरे लोग हैं, जो बाल कविता को बच्चे को उपदेस देने वाली परिपाटी से कोई अलग चीज नहीं मानते। ऐसे में कल्पना की जा सकती है कि अपने समय में जब सेवक जी ने घोषणा की होगी कि कविता का काम उपदेश देना नहीं है और जो बाल कविता बच्चे के मन को आनंदित नहीं करती, बच्चा खेल-खेल में जिसे मजे में याद नहीं कर लेता, वह बाल कविता नहीं हो सकती। ऐसा उन्होंने सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि इसी कसौटी के आधार पर बाल साहित्य का विस्तृत और बेजोड़ मूल्यांकन किया और बड़े-बड़ों की नाराजगी की परवाह किए बिना साफ-साफ अपनी बातें कहीं। इस लिहाज से सेवक जी की भूमिका हिंदी में किसी भी बड़े से बड़े साहित्यकार से बढ़कर है। यहाँ वे अकेले हैं और मेरा मन बहुत आदर से उनके आगे झुकता है।

सेवक जी से मिलने का मुझे एक ही मौका मिला, जब वे राष्ट्रीय बाल भवन, दिल्ली की गोष्ठी में शामिल होने आए थे और नंदन में भारती जी से मिलने भी पहुँचे। भारती जी ने मुझे भी अपने कमरे में ही बुला लिया और बाल साहित्य को लेकर उनसे देर तर बातें होती रहीं। यहाँ तक कि दफ्तर बंद होने का समय हो गया, तब भी हम लोग बैठे बातें करते रहे। बाद में भारती जी ने मुझसे आग्रह किया कि मैं सेवक जी को बाल भवन छोड़ता हुआ घर जाऊँ। तो रास्ते में और बाल भवन के प्रवेश-द्वार पर भी काफी देर तक खड़े-खड़े उनसे बातें होती रहीं। वे सीधे अपनी बात कहते थे, बगैर लाग-लपेट के और बगैर किसी लल्लो-चप्पो के। पर यही उनकी साफगोई और दृढ़ता ही उन्हें निरंकारदेव सेवक बनाती थी।
                                                                               --प्रकाश मनु