भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निर्वाण / ज़िया फतेहाबादी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 22 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज़िया फतेहाबादी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> मैं आज मंज़…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं आज मंज़िल-ए मकसूद पा के दम लूँगा
ये दश्त ओ कोह ओ बयाबाँ ओ खारज़ार, कोई
खलल न डाल सकेगा मेरे इरादों में
मेरे इरादे हैं मज़बूत संग-ओ आहन से
हिरास-ओ खौफ़ से मैं दिल को कर चुका हूँ पाक
भुला चुका हूँ मैं माज़ी की कोशिश-ए नाकाम
क़दम जो आगे बढ़ा है वो रुक नहीं सकता
मैं आज मंज़िल ए मकसूद पा के दम लूँगा

ये किस ने छेड़ दिया साज़ ए इशरत-ए फ़रदा ?
ये मेरी रूह को तडपा दिया है फिर किसने
सरूर-ओ कैफ से फिर झुक गईं मेरी आँखें
दिमाग़-ओ ज़हन पे अब्र ए ख़ुमार छाया है
हसीं ख़वाबों की दुनिया में खो गया हूँ मैं

नवीद-ए इशरत-ए फ़रदा न दे मुझे ऐ दिल !
कि तेरे नगमों से आती है पाँव में लगज़िश
मुझे तो हाल में रहना है, ज़िंदगी है यही,
हदीस-ए जन्नत-ओ हूर-ओ मलक दुरुस्त, मगर

सुनूँ मैं तेरे फ़साने कहाँ मुझे फुरसत
अभी तो मंज़िल-ए मकसूद दूर है मेरी
बिछे हुए हैं हर इक सिमत राह में काँटे
जो आ रहे हैं नज़र फूल चश्म ए ज़ाहिर को,
फ़रेब-ए इशरत-ए फ़रदा न दे मुझे ऐ दिल !

फ़रेबकारी ए दुनिया है मुझ पर आईना
यहाँ तो नूर भी खोया हुआ है ज़ुल्मत में,
मैं इस चमन में रहूँ मुझ से हो नहीं सकता
बजाए ज़ज्बा-ए उलफ़त है दिल में अब नफ़रत,
निशान ए मंज़िल-ए मकसूद मिल गया मुझ को
मैं आज मंज़िल-ए मकसूद पा के दम लूँगा !